देवघर में बीएड की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान जामताड़ा निवासी अल्पना सोरेन के रूप में हुई है। वह शहर में एक कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
.
अल्पना की रूममेट कल्याणी के अनुसार, अल्पना नहाने के लिए बाथरूम गई थी। कुछ देर बाद अंदर से कराहने की आवाज आई और पानी लगातार बहता रहा। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अल्पना अचेत अवस्था में पाई गई।
सदर अस्पताल में मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही उसे तत्काल देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।