अभय चौटाला बोले-चुनाव आयोग पर नहीं रहा भरोसा:  कहा- हरियाणा में होगा बड़ा बदलाव, कांग्रेस-बीजेपी मिले हुए, हुड्डा ने भाजपा को जिताया – Bhiwani News

अभय चौटाला बोले-चुनाव आयोग पर नहीं रहा भरोसा: कहा- हरियाणा में होगा बड़ा बदलाव, कांग्रेस-बीजेपी मिले हुए, हुड्डा ने भाजपा को जिताया – Bhiwani News


मीडिया से बातचीत करते अभय सिंह चौटाला।

भिवानी पहुंचे इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन पर बीजेपी की सरकार बनाने का आरोप लगाया।

.

उन्होंने स्याही कांड की भी याद दिलाई और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। साथ ही 30 दिन की जेल पर कुर्सी जाने वाले बिल को साजिश बताया।

अभय चौटाला ने बताया कि इनेलो 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर रोहतक में सम्मान दिवस रैली करेगी।

इसके लिए वे हर हलके का दौरा कर लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसी कड़ी में भिवानी हलके की बैठक भी की गई।

अभय चौटाला के भिवानी पहुंचने के दौरान की 2 तस्वीरें..

भिवानी पहुंचने पर अभय चौटाला का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता।

कार्यक्रम से पूर्व अभय चौटाला के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया गया।

कार्यक्रम से पूर्व अभय चौटाला के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया गया।

कांग्रेस की पोल खुल चुकी इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह है, क्योंकि अब कांग्रेस की असलियत सामने आ चुकी है।

चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बीजेपी को राज्यसभा सांसद जितवाए और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। आने वाले चुनाव में जो लोग पहले इनेलो को छोड़ गए थे, वे भी रोहतक रैली में पार्टी के साथ खड़े नजर आएंगे।

चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चुनाव बैलेट पेपर से करवाने की मांग पर इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव भी बैलेट पेपर से हुए थे, तब स्याही किसने बदली और बेइमानी किसने की थी।

साथ ही ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए चौटाला ने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी की कठपुतली बन चुका है और उसने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

विपक्ष को सत्ता से दूर रखने का षड्यंत्र वहीं 30 दिन की जेल पर सीएम से पीएम तक की कुर्सी जाने वाले बिल को अभय चौटाला ने विपक्ष को सत्ता से दूर रखने का षड्यंत्र बताया और दावा किया कि ये कानून कभी नहीं बनेगा। साथ ही पीएम मोदी के चीन व जापान दौरे पर कहा कि पीएम हमेशा दौरे पर रहते हैं। देश हित में कुछ करें तो अच्छी बात होगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट