जमशेदपुर में गणपति के लड्डू की बोली में नया रिकॉर्ड:  5 किलो के लड्डू की 70 हजार रुपए में बिक्री, पिछले साल 55 हजार में बिका था – Jamshedpur (East Singhbhum) News

जमशेदपुर में गणपति के लड्डू की बोली में नया रिकॉर्ड: 5 किलो के लड्डू की 70 हजार रुपए में बिक्री, पिछले साल 55 हजार में बिका था – Jamshedpur (East Singhbhum) News


लड्डू खरीदने वाले जोगिंदर राव की मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि वे हर साल बोली में हिस्सा लेते हैं।

जमशेदपुर के किताडीह बॉयज क्लब में गणेश उत्सव की एक अनूठी परंपरा देखने को मिल रही है। धर्म सिंह बलिया पूजा कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार, 1983 से यहां गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

.

इस उत्सव की सबसे खास बात है गणपति के लड्डू की बोली। इस वर्ष 5 किलो के लड्डू की बोली 70 हजार रुपए में जोगिंदर राव के परिवार ने खरीदी। यह पिछले साल की 55 हजार रुपए की बोली से 15 हजार रुपए अधिक है। बोली की शुरुआत 500 रुपए से होती है और श्रद्धालु अपनी क्षमता के अनुसार बोली लगाते हैं।

इस वर्ष 5 किलो के लड्डू की बोली 70 हजार रुपए में जोगिंदर राव के परिवार ने खरीदी।

इस लड्डू को खाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है: विजय लक्ष्मी

लड्डू खरीदने वाले जोगिंदर राव की मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि वे हर साल बोली में हिस्सा लेते हैं। इस साल उन्होंने मन बना लिया था कि किसी भी कीमत पर गणपति का लड्डू खरीदेंगे। उनका मानना है कि इस लड्डू को खाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

कमेटी के अनुसार, गणपति में आस्था रखने वाले श्रद्धालु बड़े उत्साह से इस बोली में हिस्सा लेते हैं। हर वर्ष यहां धूमधाम से गणपति उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें सामूहिक भागीदारी होती है। कार्यक्रम के अंत में देर शाम को गणपति का विसर्जन किया गया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट