फैक्ट्री के बाहर हवाई करता युवक।
पंजाब के लुधियाना में चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32-ए में एक फैक्ट्री के बाहर दूसरे फैक्ट्री मालिक ने हंगामा कर दिया। पड़ोसी फैक्ट्री मालिक अपना ट्रक में सवार होकर फोकल प्वाइंट फेस-4 श्री टूल इंडस्ट्री के सामने से गुजरा। उसने श्री टूल इंडस्ट्री के बाहर कू
.
सीसीटीवी में घटना हुई कैद
गुस्से में आए दोनों फैक्ट्री मालिकों में बहसबाजी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि ट्रक सवार फैक्ट्री मालिक ने अपने बेटे को मौके पर बुला लिया। उसने गुस्से में आकर पिस्टल लहरा दी। आरोपी ने मौके पर हवाई फायर भी किया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। थाना मोती नगर की पुलिस ने ट्रक में सवार आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
कूड़े की बोरी फेंकने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस को जानकारी देते हुए चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32-ए में फैक्ट्री चलाने वाले समीर रल्हन ने बताया कि शुक्रवार को जब सुखविंदर का ट्रक उनकी फैक्ट्री के पास से गुजरा और उन्होंने फैक्ट्री के बाहर अवशेषों (कूड़े) की एक बोरी फेंक दी। जब रल्हन ने इसका विरोध किया, तो सुखविंदर ने झगड़ा शुरू कर दिया और अपने बेटे को मौके पर बुला लिया। परमिंदर वहां पहुंचा और पिस्तौल लहराते हुए हवा में फायरिंग कर दी।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 125 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), 351(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) (सामूहिक उद्देश्य से आपराधिक कार्य) और आर्म्स एक्ट की धारा 29, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फैक्ट्री मालिक से झड़प करते आरोपी।
महिला बिजनेस पार्टनर की लाइसेंसी पिस्टल से किया फायर
जांच अधिकारी ASI अजमेर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री चलाते हैं। अवशेष फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद सुखविंदर ने अपने बेटे परमिंदर को बुलाया। परमिंदर ने अपनी महिला बिजनेस पार्टनर की लाइसेंसी 9.65 कैलिबर पिस्तौल निकाली और शिकायतकर्ता को डराने के लिए हवा में एक राउंड फायर किया। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और एक खाली मैगजीन जब्त कर ली है। मामले की जांच जारी है।