सारा-आयुष्मान खुराना के फिल्म के सेट पर मारपीट:  पब्लिक ने क्रू मेंबर को पीटा, प्रयागराज में चल रही थी ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग

सारा-आयुष्मान खुराना के फिल्म के सेट पर मारपीट: पब्लिक ने क्रू मेंबर को पीटा, प्रयागराज में चल रही थी ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष्मान खुराना और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग यूपी के प्रयागराज में चल रही है। इसी बीच सेट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे कुछ स्थानीय युवक एक क्रू मेंबर को पिटते नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर यह मारपीट फिल्म के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला से हुई है। अब इस मामले में सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। वहीं, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो रिकॉर्ड करने और पोस्ट करने वाले मेराज अली और अन्य लोगों के खिलाफ शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना को लेकर लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए सौरभ ने कहा, ‘मुंबई की टीम सिविल लाइंस में शूटिंग कर रही थी, तभी किसी ने फिल्म को कैमरे में कैद करने की कोशिश की। क्रू मेंबर ने इस पर आपत्ति जताई और उस व्यक्ति पर चिल्लाया, जिसके बाद दो-तीन लोग उस पर टूट पड़े और टीम मेंबर को थप्पड़ मार दिया।’

पूरे मामले पर सिटी डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया, ‘शूटिंग टीम को सिक्योरिटी के लिए एक पुलिस टीम दी गई है। 28 अगस्त को ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक पुलिस टीम मौजूद थी, लेकिन कुछ लड़कों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसके चलते झगड़ा हो गया।’ इस घटना को लेकर एफआईआर धारा 191 (2) 115 (2) 352 351 (2) 351 (3) और आईटी अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत दर्ज की गई है।

वहीं, इस पूरी घटना पर ऑल इंडिया सिने वर्क्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताते हुए यूपी सरकार से सवाल पूछे हैं। AICWA ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करके कहा-

QuoteImage

अगर उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, तो नोएडा फिल्म सिटी को शूटिंग हब के रूप में प्रचारित करने का क्या उद्देश्य है? जब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल है, तो प्रोड्यूसर, फिल्ममेकर, एक्टर और टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश में शूटिंग करके अपनी जान जोखिम में कैसे डाल सकते हैं? बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की मौजूदगी में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है। इस तरह के हमले न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी पैदा करते हैं।

QuoteImage

अपने स्टेटमेंट में वो आगे लिखते हैं-

QuoteImage

प्रयागराज दुनिया भर में ऐतिहासिक कुंभ मेले के लिए जाना जाता है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। लेकिन इस तरह की घटनाएं वैश्विक मंच पर शहर की छवि को कलंकित करती हैं। शांति, आस्था और संस्कृति के लिए याद किए जाने के बजाय, प्रयागराज अब अराजकता और फिल्म कलाकारों पर हमलों के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे वैश्विक महत्व वाले शहर में ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। यह घटना सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है और राज्य में शूटिंग करने के इच्छुक फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के मन में डर पैदा करती है। अगर बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार सेट पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम क्रू मेंबर और कर्मचारी शूटिंग के दौरान कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?

QuoteImage

बता दें कि ‘पति पत्नी और वो 2’ साल 2019 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट