शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंचे:  BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग करेंगे; भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी

शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंचे: BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग करेंगे; भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई रवाना होगी


स्पोर्ट्स डेस्क54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। शुभमन गिल को भारत का उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल एशिया कप से पहले बेंगलुरु पहुंच गए हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए वे BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी तैयारियां शुरू करेंगे। गिल को वायरल फ्लू की वजह से दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं। भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी।

मोहाली में जिम सेशन किया 25 साल के गिल ने मोहाली में कुछ जिम सेशन किए थे और गुरुवार को नेट प्रैक्टिस भी की थी। उत्तर भारत में लगातार बारिश होने की वजह से उनके घर के पास पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल सीधा बेंगलुरु से दुबई रवाना होंगे।

गिल ने 22 अगस्त को फोटोज पोस्ट की थी…

10 सितंबर को पहला मैच भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंचने वाली है और 5 सितंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होंगे। टीम का टूर्नामेंट ओपनर 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस समय देश के प्रमुख खिलाड़ी या तो दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं या एशिया कप से पहले ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं। भारत पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई को ही अपना बेस बनाएगा और वहां से तय मैचों की जगह के लिए एक ही दिन में आने-जाने की योजना बनाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह। ————————- गिल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… नॉर्थ जोन कप्तान गिल का दलीप ट्रॉफी में खेलना मुश्किल

शुभमन गिल 28 सिंतबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गिल बीमार हैं। गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट