लखीसराय के किउल थाना क्षेत्र के पचाम गांव में एक नौ वर्षीय बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई। विपिन यादव की पुत्री विनीता कुमारी अपने घर में बिस्तर पर सो रही थी। इसी दौरान एक जहरीला सांप कमरे में घुस आया। सांप ने बिस्तर पर चढ़कर बच्ची को काट लिया।
.
परिवार वालों ने तुरंत बच्ची को सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया। डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन जहर तेजी से फैलने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
जागरूकता शिविर लगाने की मांग
ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के मौसम में गांव और आसपास के क्षेत्रों में सांप दिखने की घटनाएं बढ़ गई हैं। सांप अक्सर घरों में घुस जाते हैं। इससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर लगाने की मांग की है। इससे लोगों को प्राथमिक उपचार और सावधानियों की जानकारी मिल सकेगी।
विनीता की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। उसके पिता विपिन यादव और मां की हालत खराब है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।