यूरिया खाद से शराब बनाकर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया:  खंडवा में पुलिस ने चार आरोपियों का निकाला जुलूस, 60 लीटर जहरीली शराब भी जब्त – Khandwa News

यूरिया खाद से शराब बनाकर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया: खंडवा में पुलिस ने चार आरोपियों का निकाला जुलूस, 60 लीटर जहरीली शराब भी जब्त – Khandwa News


खंडवा पुलिस ने 60 लीटर जहरीली शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने जुलूस उसी क्षेत्र में निकाला, जहां आरोपियों ने अपना दबदबा बना रखा था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्ह

.

यूरिया से बनाते थे शराब जहरीली शराब का व्यापार आरोपी खानशाहवली क्षेत्र से पूरे शहर में करते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से यूरिया खाद भी जब्त की गई है, जिससे कि वह शराब बनाते थे। यह कार्रवाई थाना मोघट रोड़ पुलिस ने की हैं।

इन आरोपियों पर केस दर्ज

टीआई धीरेश धारवाल ने बताया कि पुलिस ने जहरीली शराब के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में शेख जहीर (48), उसका बेटा शेख शाकीर (23) और शेख जाकीर (21) शामिल हैं।

ये तीनों रेहान किराना के पास बापू नगर के रहने वाले हैं। इसके अलावा चौथा आरोपी शेख अब्दुल (24) इमलीपुरा, स्लाटर हाउस के पास का रहने वाला है। इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट और जहरीली शराब बेचने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यूरिया से खाद बनाने वाले आरोपियों का पुलिस ने उनके ही दबदबे वाले क्षेत्र में जुलूस निकाला

चारों आरोपियों ने बांट रखा था काम पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के चारों आरोपी अलग–अलग काम करते थे। कोई शराब बनाता था, कोई बेचता था और कोई कच्चा माल लाकर देता था। कार्रवाई के दौरान जहीर और शाकीर से 60 लीटर यूरिया खाद और अवैध जहरीली कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि यह सामान जाकीर और अब्दुल लेकर आते थे। बाद में पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट