वीडियो में युवक ने खुद की पहचान गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा के रूप में बताई है।
गिरिडीह में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो ने सनसनी मचा दी है। वीडियो में युवक ने झारखंड के नगर विकास व उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी है।
.
वीडियो में युवक ने खुद की पहचान गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा के रूप में बताई है। उसने दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। युवक ने कहा कि इन मंत्रियों से पर्सनल कुछ मामला है। वो माफी मांग लेंगे तो कुछ नहीं करूंगा।
युवक की तलाश जारी: पुलिस
वीडियो में युवक ने यह भी बताया कि वह एनडीए के सम्मेलन में मौजूद था। उसने अपने परिवार को बचाने के लिए लिखित में दे दिया है कि उसकी कार्रवाई से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है।
गिरिडीह पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और निश्चित कार्यवाई की जाएगी। -जितवाहन उरांव, सदर एसडीपीओ, गिरिडीह