लुधियाना में कृषि मंत्री बोले-बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा मिलेगा:  नुकसान का आकलन करने में जुटे, केंद्र से 25 हजार करोड़ रुपए की मांग – Khanna News

लुधियाना में कृषि मंत्री बोले-बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा मिलेगा: नुकसान का आकलन करने में जुटे, केंद्र से 25 हजार करोड़ रुपए की मांग – Khanna News



अनाज मंडी में आयोजित सम्मान समारोह में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने मुआवजा देने की बात कही।

लुधियाना में आज यानी बुधवार को कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसलों का पूरा मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल सरकार बचाव कार्यों में जुटी है। इसके बाद नुकसान का आकलन कर मुआवजा तय किया जाएगा।

.

खन्ना की अनाज मंडी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने यह घोषणा की। समारोह में पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध और पंजाब मंडीकरण बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट भी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में आढ़तियों की वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। पंचायत मंत्री ने दहेड़ू मंडी को स्थायी करने और राहौण मंडी सड़क के निर्माण की मंजूरी की जानकारी दी।

मंडी बोर्ड चेयरमैन बरसट ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने ग्रामीण विकास कोष के 8,500 करोड़ रुपए रोक रखे हैं। इससे सड़कों और मंडियों का विकास कार्य रुका हुआ है। बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 25,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की गई है।

बरसट ने केंद्र पर मंडी सिस्टम को कॉर्पोरेट के हवाले करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों और आढ़तियों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट