बारिश के चलते रेलवे ने 18 ट्रेन कैंसिल की:  चक्की नदी में कटाव के कारण लिया फैसला, पठानकोट-कंडोरी तक लाइन प्रभावित – Ambala News

बारिश के चलते रेलवे ने 18 ट्रेन कैंसिल की: चक्की नदी में कटाव के कारण लिया फैसला, पठानकोट-कंडोरी तक लाइन प्रभावित – Ambala News



भारतीय रेलवे ने भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण रेलवे ने 18 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। जिनकी इन ट्रेनों मेन रिज़र्वेशन था उनको सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।

.

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबन्धक नवीन कुमार झा ने बताया कि पंजाब की चक्की नदी के कटाव के कारण डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हुई है। जिस वजह से पठानकोट से लेकर कंडोरी तक ट्रैक खराब हो गया है।

जिस कारण रेलवे ने 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि अगले आदेशों तक इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। जिन यात्रियों ने भी ट्रेन में टिकिट कराया है उनको एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

पूरा रिफ़ंड मिलेगा

वहीं, सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि रेलवे सभी यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा रिफ़ंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को इस समय यात्रा करने से बचना ही चाहिए।

जम्मू रूट होगा प्रभावित

वहीं, इन ट्रेनों के निरस्त होने से सबसे अधिक जम्मू रूट प्रभावित होगा। यह सभी ट्रेनों के निरस्त होने से दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, जालंधर, पठानकोट आदि स्टेशनों के यात्रियों को दिक्कत होगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट