खरगोन में श्री नवग्रह मेला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण की समस्या सामने आई है। मंगलवार को श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात की।
.
व्यापारी संघ के अध्यक्ष गणेश वर्मा और संरक्षक हरीश गोस्वामी ने कलेक्टर को बताया कि मेला मैदान की 38.28 एकड़ भूमि 16 मई 1961 में राज्यपाल के गजट नोटिफिकेशन से अधिगृहीत की गई थी। यह भूमि नवग्रह मंदिर के सामने स्थित है। कुछ लोगों ने इस जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए पक्का निर्माण शुरू कर दिया है।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश मेला व्यापारी प्रतिनिधि दीप जोशी के अनुसार, कलेक्टर ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मेले की भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल बनाने का आश्वासन दिया है।
बैठक में मेला व्यापारी संघ के सचिव राजू सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र महाजन, पप्पू यादव, अजय विजय वर्मा, असद खान और इकबाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे। व्यापारियों ने मेले के बढ़ते फैलाव को देखते हुए अतिक्रमण पर चिंता जताई है।