रोहतक में परिवार को बंधक बनाकर लूट:  नौकरानी ने साथियों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, जेवरात व कैश लेकर फरार – Rohtak News

रोहतक में परिवार को बंधक बनाकर लूट: नौकरानी ने साथियों संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, जेवरात व कैश लेकर फरार – Rohtak News


रोहतक में लूट के बाद खुली पड़ी अलमारी व बिखरा पड़ा सामान।

रोहतक में सेक्टर एक में घर अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिकों को लूटने का काम किया। आरोपी जेवरात व कैश लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुं

.

पीड़ित संगीता गुप्ता ने बताया कि उसके घर में एक 25 वर्षीय नेपाली लड़की रीमा घर का काम करती है और उसकी सास कुसुम गुप्ता के साथ नीचे कमरे में रहती है। रीमा एक सप्ताह के लिए अपने घर की कहकर गई और 12 अगस्त को वापस आ गई। दोपहर के समय रीमा किसी से फोन पर बात कर रही थी, जिसके बाद दो आदमी घर में घुस गए।

संगीता ने बताया कि एक मोटा आदमी निक्कर व टी-शर्ट में था, जिसने आते ही पेचकस उसकी गर्दन पर लगा दिया और आवाज करने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथों से सोने के कड़े, गले से चेन, कानों के झुमके उतार लिए। इसके बाद अलमारी व बेड से सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

लूट के बाद खुला पड़ा बेड व बिखरा पड़ा सामान।

मुंह व हाथ पैर बांधकर बनाया बंधक संगीता ने बताया कि आरोपियों ने उसके मुंह व हाथ पैर को बांधकर बंधक बना लिया था और सारा सामान लूटकर चले गए। शाम को जब उसके पति संजय गुप्ता घर पहुंचे तो उसका मुंह व हाथ पैर खोले। बाद में नीचे जाकर देखा तो स्टोर व कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।

लूट के बाद खुली पड़ी अलमारी।

लूट के बाद खुली पड़ी अलमारी।

सास को पहले कुर्सी से बांधा, फिर बाथरूम में बंद कर दिया संगीता ने बताया कि उसकी सास कुसुमलता के पास एक लड़का था, जिसने उसकी सास को कुर्सी से बांध दिया था। इसके बाद आरोपियों ने सारा कीमती सामान निकालकर बैग में भर लिया और उसकी सास कुसुमलता को बाथरूम में बंद करके फरार हो गए। इस वारदात में उसकी नौकरानी रीमा व उसके 3 साथी शामिल है।

पुलिस मामले में कर रही जांच

थाना अर्बन एस्टेट के एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सेक्टर एक में लूट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट