पलामू पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से शाहपुर पुल होते हुए डालटनगंज शहर की ओर आ रहे हैं। इन्हें मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करनी है।
.
सूचना के आधार पर पुलिस ने सद्दीक चौक के पास निगरानी शुरू की। दोपहर करीब 1:30 बजे दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
दोनों जेलहाता पलामू के रहने वाले
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ नेपाली (35) और राहुल कुमार (27) के रूप में हुई है। दोनों जेलहाता, पलामू के रहने वाले हैं। तलाशी में उनके पास से 16 ग्राम ब्राउन शुगर, दो स्मार्ट मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर JH03Y-5210) बरामद हुई।
दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। छापेमारी में सदर अंचल के अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बलहौत्रा के नेतृत्व में टीओपी-1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल थे। पलामू पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।