त्योहार पर रेलवे चलाएगी 34 स्पेशल ट्रेनें:  10 से ज्यादा राज्यों को फायदा, कंफर्म टिकट पर 20% छूट, राउंड ट्रिप में भी मिलेगी रियायत – Ambala News

त्योहार पर रेलवे चलाएगी 34 स्पेशल ट्रेनें: 10 से ज्यादा राज्यों को फायदा, कंफर्म टिकट पर 20% छूट, राउंड ट्रिप में भी मिलेगी रियायत – Ambala News


भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेनें हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तराखंड और कोलकाता समेत कई राज्यों स

.

त्योहारी सीजन में लोग अपने घर लौटते हैं, इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। इन ट्रेनों की सेवा सितंबर से नवंबर 2025 तक चलेगी।

यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने पर एक तरफ का किराया 20% कम मिलेगा। ध्यान रहे, वेटिंग टिकट पर यह छूट लागू नहीं होगी। टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।

सभी मंडलों को भेजी गई जानकारी इन ट्रेनों के नंबर भी तय कर दिए गए हैं और उनकी औसत स्पीड का विवरण भी सभी मंडलों को भेजा गया है। इस बार वेटिंग टिकट की समस्या से बचने के लिए रेलवे ने पहले से ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है, ताकि यात्री समय पर अपना टिकट बुक कर सकें। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 तक चलेंगी।

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबन्धक नवीन कुमार झा ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में किराये पर 20 प्रतिशत छूट एक तरफ की रहेगी, बशर्ते टिकट कंफर्म हो। यह योजना यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।

राउंड ट्रिप से होगा फायदा रेलवे ने इसी साल राउंड ट्रिप पैकेज की भी घोषणा की है, जिसके तहत यात्रियों को वापसी यात्रा के लिए रियायती किराए का लाभ मिलेगा। यह छूट एक ही यात्री समूह के लिए आने और जाने वाली दोनों यात्राओं के लिए बुकिंग करने पर लागू होगी।

बुक किए गए टिकटों पर किराया वापस नहीं किया जाएगा। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट