जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  BPSC में 935 पदों पर भर्ती; AIIMS में 114 वैकेंसी; क्लास 2 की छात्रा रात भर स्कूल के ग्रिल में फंसी

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: BPSC में 935 पदों पर भर्ती; AIIMS में 114 वैकेंसी; क्लास 2 की छात्रा रात भर स्कूल के ग्रिल में फंसी


  • Hindi News
  • Career
  • BPSC Recruits For 935 Posts; AIIMS Recruits For 114 Vacancies; Class 2 Student Stuck In School Grill Overnight

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, टॉप जॉब में आज बात बिहार लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती की और AIIMS नागपुर में टीचिंग फैकल्टी के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत-चीन के बीच पहली बार करेंसी व्यापार की और टॉप स्टोरी में बात ओडिशा के स्कूल में क्लास 2 की छात्रा के फंसने की और NCERT के नए मॉड्यूल में चंद्रयान-3 की।

करेंट अफेयर्स

1. रजित पुन्हानी FSSAI के नए CEO बने

बिहार कैडर के 1991-बैच के IAS अधिकारी, रजित पुन्हानी को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है।

रजित जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में सेक्रेटरी थे।

रजित जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में सेक्रेटरी थे।

  • वे जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में सेक्रेटरी थे। वे साल 2023 में संसद टीवी के CEO भी रहे।
  • उन्‍होंने NTPC, पावर ग्रिड और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड सहित कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में मुख्य सतर्कता अधिकारी की भूमिका निभाई।

2. भारत-चीन के बीच पहली बार करेंसी में व्यापार होगा

भारत और चीन ने उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से फिर व्यापार शुरू करने पर सहमति जताई है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त तक भारत यात्रा पर थे।

लिपुलेख के साथ शिपकी-ला और नाथु-ला दर्रों से भी कारोबार बहाल करने का फैसला लिया गया।

लिपुलेख के साथ शिपकी-ला और नाथु-ला दर्रों से भी कारोबार बहाल करने का फैसला लिया गया।

  • हिमालय के तीन दर्रों से शुरू होने जा रहा भारत-चीन व्यापार पहली बार पूरी तरह सड़क के जरिए होगा।
  • सबसे अहम यह है कि व्यापार अब भारतीय रुपए और चीनी युआन में होगा। अब तक यह ‘वस्तु विनिमय’ आधारित था।
  • तिब्बत से व्यापारी नमक, बोराक्स, पशु उत्पाद, जड़ी-बूटियां और स्थानीय सामान बेचने आते हैं, जबकि भारतीय व्यापारी बकरी, भेड़, अनाज, मसाले, गुड़, मिश्री, गेहूं वहां ले जाते हैं।
  • हालांकि, नेपाल ने इस समझौते पर आपत्ति जताई। उसका कहना है कि लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी उसके क्षेत्र का हिस्सा हैं।
  • नेपाल ने भारत और चीन से इस इलाके में कोई एक्टिविटी न करने की अपील की है।

टॉप जॉब्स

1. बिहार लोक सेवा आयोग में भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 37 साल
  • अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित कैटेगरी को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर।

फीस :

  • सभी कैटेगरी के लिए : 100 रुपए
  • एडिशनल बायोमैट्रिक फीस : 200 रुपए

सैलरी : 29,200 रुपए प्रतिमाह।

एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम में सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • हर प्रश्न एक नंबर का होगा।
  • एग्जाम की अवधि 2 घंटे होगी।
  • एग्जाम में एक तिहाई अंकों की माइनस मार्किंग भी होगी।

2. AIIMS में फैकल्टी के पदों पर भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 30 अगस्त से आवेदन शुरू हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • प्रोफेसर : 10
  • एडिशनल प्रोफेसर : 9
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 15
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 82
  • कुल पदों की संख्या 116

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • संबंधित विषय में मेडिकल की पीजी डिग्री।
  • NMC/MCI/MMC/DCI स्टेट रजिस्ट्रेशन जरूरी।

एज लिमिट :

58 साल

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 2000 रुपए
  • एससी, एसटी : 500 रुपए
  • दिव्यांगजन, रिटायर्ड फैकल्टी : नि:शुल्क

सैलरी :

  • प्रोफेसर : 1,68,900 – 2,20,400 रुपए प्रतिमाह
  • एडिशनल प्रोफेसर : 1,48,200 – 2,11,400 रुपए प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 1,38,300 – 2,09,200 रुपए प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 1,01,500 – 1,67,400 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • स्क्रीनिंग
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NCERT ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर स्पेशल मॉड्यूल लॉन्च किया

NCERT ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर स्पेशल मॉड्यूल लॉन्च किया है। इस मॉड्यूल का टाइटल ‘भारत: एक उभरती हुई अंतरिक्ष शक्ति’ दिया गया है।

इसमें 1960 में साइकिल और बैलगाड़ी पर रॉकेट ले जाने को बताया गया है।

इसमें 1960 में साइकिल और बैलगाड़ी पर रॉकेट ले जाने को बताया गया है।

  • इसमें 1960 में साइकिल और बैलगाड़ी पर रॉकेट ले जाने से लेकर चंद्रयान -3 और आदित्य-एल 1 जैसे ऐतिहासिक मिशनों के बारे में बताया गया है।
  • इससे पहले NCERT ने पिछले सप्‍ताह ऑपरेशन सिंदूर पर भी स्पेशल मॉड्यूल रिलीज किया था।

2. ओडिशा में स्कूल के ग्रिल में रात भर फंसी रही क्लास 2 की छात्रा

ओडिशा के क्योंझर जिले में एक घटना सामने आई है। जहां दूसरी क्लास की बच्ची स्कूल की खिड़की के ग्रिल में पूरी रात फंसी रही।

ये घटना सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल की है। ग्रिल मोड़कर बच्ची को निकालते ग्रामीण।

ये घटना सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल की है। ग्रिल मोड़कर बच्ची को निकालते ग्रामीण।

21 अगस्त को 8 साल की ज्योत्सना स्कूल पढ़ने गई थी। 4 बजे के बाद स्कूल बंद हो गया और स्टाफ को ये पता ही नहीं चला कि वो स्कूल के अंदर ही रह गई है। बच्ची ने क्लास रूम से बाहर निकलने की कोशिश की तो वो खिड़की की ग्रिल से पूरी निकल गई लेकिन उसका सर वहीं फंसा रह गया और वो रातभर उसी तरह वहां फंसी रही।

वहीं दूसरी तरफ बच्ची घर नहीं पहुंची तो पेरेंट्स रातभर उसे खोजते रहे लेकिन वो कहीं भी मिली नहीं। सुबह 9 बजे जब स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली महिला क्लास रूम में पहुंची टो उसने बच्ची को ग्रिल में फंसे देखा और सबको सूचना दी। उसके बाद ग्रिल मोड़कर बच्ची को निकाला गया। स्कूल के अस्थाई प्रिंसिपल गौराहारी म्हणता को सस्पेन्ड कर दिया गया है।

3. PHD NET- GAT स्टूडेंट्स के लिए अब सालभर खुला रहेगा पोर्टल

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने PhD एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU) समेत सभी यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन पोर्टल सालभर खुला रहेगा। NET, CSIR-NET और GAT स्टूडेंट्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

अब कैंडिडेट्स इसके लिए कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। विभाग ने अपने आदेश में कहा- UGC के नियम और अध्यादेश – 11 के अनुसार NET, GAT पास कैंडिडेट्स को एडमिशन एंट्रेंस से छूट मिलेगी उन्हें सिर्फ इंटरव्यू देना होगा।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट