यस बैंक में 24.99% तक हिस्‍सेदारी खरीदेगा जापान का बैंक:  SMBC को RBI ने मंजूरी दी, डील के बाद भी इसे बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा

यस बैंक में 24.99% तक हिस्‍सेदारी खरीदेगा जापान का बैंक: SMBC को RBI ने मंजूरी दी, डील के बाद भी इसे बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा


मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक साल में यस बैंक का शेयर 21% गिरा है।

जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) मुंबई के प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदेगा। इस खरीदारी के लिए SMBC को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी यस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

RBI ने 22 अगस्त 2025 को यह मंजूरी दी है, जो एक साल तक वैलिड रहेगी। यस बैंक ने बताया कि RBI ने साफ किया है कि हिस्सेदारी खरीदने के बाद SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

इस डील की खबर सबसे पहले 9 मई 2025 को सामने आई थी। इसके तहत SMBC यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसमें 13.19% हिस्सा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बाकी 6.81% स्टेक्स सात अन्य बैंकों – एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदे जाएंगे।

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन एक जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन है। जिसका स्वामित्व सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के पास है।

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन एक जापानी मल्टीनेशनल बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन है। जिसका स्वामित्व सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के पास है।

SMBC को RBI की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिली

SMBC को RBI की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है। जैसे कि बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949, RBI के शेयर खरीद और वोटिंग राइट्स के नियम, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 और अन्य कानूनों का पालन SMBC को करना होगा।

RBI ने यह भी कहा है कि इस हिस्सेदारी पर लॉक-इन पीरियड होगा और भविष्य में कोई भी ट्रांजेक्शन RBI की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता। हालांकि, यह डील पूरी होने के लिए अभी कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी और शेयर परचेज एग्रीमेंट्स की कुछ शर्तों को भी पूरा करना जरूरी है।

एक साल में यस बैंक का शेयर 21% गिरा

यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.77% की गिरावट के साथ 19.28 रुपए पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में बैंक का शेयर 3% गिरा है। पिछले छह महीने में शेयर 7% चढ़ा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 21% गिरा है। इसका मार्केट कैप 60.45 हजार करोड़ रुपए है।

यस बैंक की 710 से ज्यादा देशों में 1,200+ ब्रांच

यस बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक की 710 से ज्यादा देशों में 1,200+ ब्रांच, 1300+ ATM और 8.2 मिलियन यानी 82 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हैं। यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर हैं। उन्होंने इस बैंक को 2004 में स्थापित किया था। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) प्रशांत कुमार हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट