साउथ अफ्रीका में होंगे 2027 वनडे वर्ल्डकप ​​​​​​​के 44 मैच:  नामीबिया-जिम्बाब्वे में 10 मुकाबले; CSA ने 8 शहरों का ऐलान किया

साउथ अफ्रीका में होंगे 2027 वनडे वर्ल्डकप ​​​​​​​के 44 मैच: नामीबिया-जिम्बाब्वे में 10 मुकाबले; CSA ने 8 शहरों का ऐलान किया


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर, साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्टेडियम की हैं। यहां भी 2027 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शनिवार को 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 8 वैन्यू डिसाइड कर दिए हैं। इसके अनुसार, वर्ल्ड कप के 44 मुकाबले साउथ अफ्रीका के 8 शहरों में खेले जाएंगे, जबकि 10 मैचों का आयोजन नामीबिया-जिम्बाब्वे में होगा। साउथ अफ्रीका में होने वाले मुकाबले जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, ग्केबरहा, ब्लोएमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे।

CSA ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक स्थानीय कमेटी का गठन भी किया है। वनडे वर्ल्ड कप का पिछला खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। कंगारु टीम ने 19 नवंबर 2023 में अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत को 6 विकेट से हराया था।

वनडे वर्ल्ड कप का पिछला खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। टीम 2023 में भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।

वनडे वर्ल्ड कप का पिछला खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। टीम 2023 में भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।

5 ICC टूर्नामेंट होस्ट कर चुका है साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009, पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट किया है। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने दो महिला वर्ल्ड कप भी सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। 2005 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2023 का टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

पहला टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में हुआ था। इसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था।

पहला टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में हुआ था। इसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था।

CSA ने 2027 वर्ल्ड कप कमेटी बनाई साउथ अफ्रीका के पूर्व वित्त मंत्री ट्रेवर मैनुअल को 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप की लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। CSA की चेयरपर्सन पर्ल माफोशे ने कहा, CSA की सोच है कि हम एक ऐसा ग्लोबल और प्रेरणादायक इवेंट आयोजित करें, जो साउथ अफ्रीका की एकजुटता को दर्शाएगा।

नामीबिया को जगह बनाने के लिए क्वालिफायर खेलना होगा साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम मेजबान के तौर पर पहले से ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, हालांकि नामीबिया को जगह बनाने के लिए अफ्रीकी क्वालिफायर से गुजरना होगा। बाकी टीमें ICC वनडे रैंकिंग से तय होंगी। टॉप 8 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि आखिरी 4 देश ग्लोबल क्वालिफायर से मिलेंगे।

नामीबिया अफ्रीकी क्वालीफायर जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकता हैं।

नामीबिया अफ्रीकी क्वालीफायर जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकता हैं।

टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी टूर्नामेंट दो ग्रुप्स में खेला जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में 7 टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों से मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में जाएंगी। इसके बाद टॉप टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। आखिर में फाइनल के जरिए नए चैंपियन का फैसला होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट