पाकुड़ लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी कारीगर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि रवि कुमार वर्मा की ज्वेलरी दुकान से 140 ग्राम चांदी और एक मोबाइल चोरी हुआ था। दुकान मालिक ने अपने कारीगर पर शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, अनिल कुमार पंडित, आरक्षी धीरेंद्र मुर्मू, हवलदार पलटन मुर्मू और राजीव कुमार शामिल थे।
जांच में पता चला कि दराजमठ निवासी संजीत मड़ेया ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी का मोबाइल और चांदी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसे दुकान में काम पर रखे महज दो दिन ही हुए थे। मौका देखकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।