सिरसा में करंट लगने से युवक की मौत मामले में कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस।
सिरसा में बिजली लाइनों की चपेट में आने पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मंडी में शेड पर मंदिर के पास भगवान की धजा लगा रहा था। तभी लाइनों से छू गया और करंट आ गया। उसका हाथ पूरी तरह झुलस गया और नीचे जा गिरा। इससे उसे हालत खराब हो गई। इसक
.
जानकारी के अनुसार, मृतक 34 वर्षीय विनोद अनाज मंडी का रहने वाला था। मंडी में बुधवार रात करीब 8 बजे वह मंदिर के पास शेड पर भगवान की धजा लगा रहा था। जागरण का कार्यक्रम होना था, उसी के लिए धजा लगा रहा था। वहां पास से ही बिजली की लाइनें गुजरती है। जब वह धजा लगाने तो लाइनों से डंडा छू गया। जिसके कारण करंट लगने से उसे खींच लिया और हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में भी करंट आ गया।
मृतक की मौसी कोयल ने बताया कि बिजली की तारों ने अपनी ओर खींच लिया था। चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां पर अस्पताल में उपचार के दौरान विनोद ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। वहीं, जांच अधिकारी उज्जवल सिंह का कहना है कि मृतक विनोद शेड पर चढ़कर धजा लगा रहा था। लाइनें भी कुछ दूरी पर है। धजा लगाते समय वह लाइनें से छू गया था, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।