लुधियाना में गुरुवार को चलते ट्रक का टायर फट गया, जिससे दो बच्चों के पिता की मौत हो गई। हादसा खन्ना के मलेरकोटला रोड पर हुआ। मृतक की पहचान बघौर निवासी 45 वर्षीय सोनी के रूप में हुई। वह रसूलड़ा गांव के बस अड्डे के पास पंक्चर की दुकान चलाता था।
.
घटना उस समय हुई जब सोनी बाइक पर गांव से आ रहे थे। अचानक एक चलते ट्रक का टायर फट गया। टायर का रिम उछलकर बाइक सवार सोनी को जा लगा। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
सोनी अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। एसएचओ सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।