- Hindi News
- National
- Ahmedabad School Protest Photos; 10th Student Murder Case Update | Bajrang Dal
अहमदाबाद16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या के विरोध में शहर के मणिनगर और इसनपुर इलाके में दुकानें बंद करवाते लोग।
गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया।
अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 10वीं के एक छात्र को चाकू मारा गया था। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अब आरोपी छात्र की चैट भी सामने आई है।
दोस्त ने आरोपी से कहा- अब अंडरग्राउंड हो जा चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट ने जवाब दिया- छोड़ न, अब जो होगा, वो होगा। इस पर सामने वाला साथी कहता है- अपना ध्यान रखना, तू अंडरग्राउंड हो जा और ये चैट डिलीट कर देना।

दोनों स्टूडेंट के बीच थी पुरानी रंजिश पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ दिनों पहले दोनों स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही नयन सिंधी पर थर्माकोल कटर से हमला कर दिया था।
लगभग 200 स्कूल बंद में शामिल हुए युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मणिनगर और आसपास के इलाकों में बंद का ऐलान किया है। इसके चलते पूरे मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। सेवंथ डे स्कूल के बाहर भी पुलिस का पहरा है।
विरोध में सिंधी मार्केट बुधवार शाम से ही पूरी तरह से बंद है। आज मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाकों के लगभग 200 स्कूल बंद में शामिल हुए हैं। वहीं, सेवंथ डे स्कूल ने सुरक्षा कारणों से स्कूल को अगले कुछ दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है।
अहमदाबाद में बंद और प्रदर्शन की 3 तस्वीरें…

मणिनगर में मार्केट पूरी तरह से बंद हैं।

सेवंथ डे स्कूल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसनपुर इलाके में भी व्यापारियों ने मार्केट बंद रखा है।

आरोपी स्टूडेंट की फाइल फोटो। ये भी सेवंथ डे स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता है।
प्रिंसिपल समेत पूरे स्टाफ को पीटा हत्या की वारदात से गुस्साए सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे थे। करीब दो हजार लोग भी स्कूल के बाहर जुटे थे। इन लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हो गए।
अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवरों को पीटा। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों की भी पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची, लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे।
सूचना मिलते ही मणिनगर विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी स्कूल पहुंचे। बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाए। करीब एक घंटे के हंगामे के बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
बुधवार को हुए हंगामे की 5 तस्वीरें…

अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल के स्टाफ को पीटते लोग।

पुलिस ने पहले तो बाहर इकट्ठे हुए लोगों को स्कूल में घुसने से रोका।

प्रदर्शन कर रहे लोग रेलिंग गिराकर स्कूल में दाखिल हो गए ।

स्कूल स्टाफ की गाड़ियों और स्कूल बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

पुलिस एक कर्मचारी को बचाकर ले जाने लगी, तब भी लोग उससे मारपीट करते रहे।
—————————–
क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
मनीषा की डेडबॉडी दिल्ली भेजी गई:तीसरी बार AIIMS में पोस्टमॉर्टम होगा

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, इसका राज अब CBI खोलेगी। सरकार ने मनीषा डेथ मिस्ट्री की जांच CBI को सौंपने का ऐलान कर दिया है। CM नायब सैनी ने कहा कि परिवार की मांग पर जांच CBI को सौंपी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें..
भोपाल में बी.टेक छात्र की सरेराह चाकू मारकर हत्या:ड्यूटी से लौटते समय हमलावरों ने किया वार

भोपाल के बिलखिरिया इलाके में सरेराह बी.टेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की देर रात की है। शुक्रवार की सुबह घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलखिरिया पुलिस ने हत्या कायम कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…