पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पैसों के लेन-देन को लेकर पिता-पुत्र ने एक युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में जलाने का प्रयास भी किया।
.
घटना 16 अगस्त 2025 की है। आरोपी जनेश्वर सिंह (34) और उनके पिता राजेश्वर सिंह (58) ने घुटुवा गांव के मनोज भुईयां उर्फ मनू भुईयां (20) की गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन 17 अगस्त को दोनों ने शव को भुरी जंगल में ले जाकर जला दिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की
मामले का खुलासा तब हुआ, जब 20 अगस्त को मृतक के चाचा ललन भईयां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने भुरी जंगल से मृतक के जले हुए अवशेष बरामद किए हैं। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।