मधुबनी के अल्लपट्टी गांव के सुमित कुमार मिश्रा ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। सरकारी विद्यालय से शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने वाले सुमित अब भारत सरकार के खनन मंत्रालय में ए ग्रेड अधिकारी बन गए हैं।
.
सुमित कुमार मिश्रा UPSC परीक्षा पास कर भारत सरकार के खनन मंत्रालय में ए ग्रेड अधिकारी बन गए हैं।
प्राथमिक विद्यालय से शुरू की पढ़ाई
सुमित के पिता दिंगबर मिश्रा ने आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दी। गांव के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू करने के बाद सुमित झारखंड के हटिया गए। वहां उन्होंने NIMT रांची से मेटलर्जी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। कुछ समय जिंदल स्टील में काम करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर का रुख किया।
बचपन से ही थे अनुशासित
सुमित ने UPSC से पहले SSC की तीन परीक्षाएं पास कर ली थीं। लेकिन उन्होंने राज्य स्तरीय नौकरियों को स्वीकार नहीं किया। उनका लक्ष्य केवल UPSC था। उनके प्रारंभिक शिक्षक सुनील मोहन मिश्र के अनुसार, बचपन से ही सुमित में अनुशासन और लगन की झलक दिखती थी।
परिवार और इलाके का बढ़ाया मान
सुमित की इस उपलब्धि ने पूरे परिवार और इलाके का मान बढ़ाया है। उनकी मां के लिए वह घर का पहला चिराग हैं जिसने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। गांव के लोगों का मानना है कि सुमित की कहानी सीमित संसाधनों वाले छोटे गांवों के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी सफलता साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।