सिंधु सेवा समिति के तत्वावधान में 73वां झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

लोकेशन अयोध्या

रिपोर्ट विशाल श्रीवास्तव

 

 

सिंधु सेवा समिति के तत्वावधान में 73वां झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

सिंधु सेवा समिति के तत्वावधान में 73वां झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवलानी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन अमृत राजपाल ने किया जिसका संचालन गिरधारी लाल चावला ने किया। कार्यक्रम के आयोजक अमृत राजपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष के भारतीय इस वर्ष भी 73वां प्रभु झूलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सिंधी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस बार कार्यक्रम की थीम एक शाम सिंधियत के नाम के थीम पर रखा गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जतिन उदासी ने भी अपना योगदान दिया। इसके साथ-साथ सिंधी समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्जुन दास धीरज राजपाल राजीव मदान पूर्व पार्षद ओमप्रकाश चांदनी विश्व प्रकाश रूपम नीलम मध्यान हरीश सावलानी मुस्कान सावलानी संजय मलखानी कुणाल मलखानी ओम मोटवानी बड़ी संख्या में सिंह समाज के लोग मौजूद है

 

बाइट- अमृत राजपाल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट