हरियाणा-राजस्थान के बीच दौड़ने वाले 4 ट्रेन कैंसिल:  रेवाड़ी, हिसार, भिवानी के यात्री होंगे परेशान, 26 से 28 सितंबर तक आएगी दिक्कत – Panchkula News

हरियाणा-राजस्थान के बीच दौड़ने वाले 4 ट्रेन कैंसिल: रेवाड़ी, हिसार, भिवानी के यात्री होंगे परेशान, 26 से 28 सितंबर तक आएगी दिक्कत – Panchkula News



हरियाणा-राजस्थान के मध्य चलने वाली 4 ट्रेनें सितंबर में रद्द रहेंगी। इसके साथ 12 आंशिक रद्द, 7 का रूट बदला गया है। इसमें जयपुर से श्रीनगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। 26 से 28 सितंबर तक यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- अगले महीने बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए-142 पर आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य और दूधवाखारा-आसलू स्टेशनों (चूरू) के बीच तकनीकी कार्य किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा कैंसिल रहने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 54789, रेवाड़ी–बीकानेर पैसेंजर, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54790, बीकानेर–रेवाड़ी पैसेंजर, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54316, हिसार–रेवाड़ी पैसेंजर, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54315, रेवाड़ी–हिसार पैसेंजर, 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 54604, लुधियाना–चूरू, 26 और 27 सितंबर को हिसार तक ही चलेगी। हिसार–चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54605, चूरू–लुधियाना, 27 और 28 सितंबर को चूरू की जगह हिसार से चलेगी। चूरू–हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54764, श्रीगंगानगर–सादुलपुर, 27 सितंबर को सुरतपुरा तक ही चलेगी। सुरतपुरा–सादुलपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54763, सादुलपुर–श्रीगंगानगर, 27 सितंबर को सादुलपुर की जगह सुरतपुरा से चलेगी। सादुलपुर–सुरतपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14897, बीकानेर–हिसार, 27 सितंबर को चूरू तक ही चलेगी। चूरू–हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14898, हिसार–बीकानेर, 28 सितंबर को हिसार की जगह चूरू से चलेगी। हिसार–चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 04776, हनुमानगढ़–सादुलपुर, 27 सितंबर को सुरतपुरा तक ही चलेगी। सुरतपुरा–सादुलपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 04775, सादुलपुर–हनुमानगढ़, 27 सितंबर को सादुलपुर की जगह सुरतपुरा से चलेगी। सादुलपुर–सुरतपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 54704, जयपुर–बठिंडा, 27सितंबर को लोहारू तक ही चलेगी। लोहारू–बठिंडा के बीच आंशिक रद्द रहेगी
  • ट्रेन संख्या 54703, बठिंडा–जयपुर, 28 सितंबर को बठिंडा की जगह लोहारू से चलेगी। बठिंडा–लोहारू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14891, जोधपुर–हिसार, 27 सितंबर को चूरू तक ही चलेगी। चूरू–हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14892, हिसार–जोधपुर, 28 सितंबर को हिसार की जगह चूरू से चलेगी। हिसार–चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 14824, रेवाड़ी–जोधपुर, 27 सितंबर को वाया लोहारू, सीकर, चूरू होकर चलेगी। चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 22422, जोधपुर–दिल्ली सराय, 27 सितंबर को वाया डेगाना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी होकर चलेगी। मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 54309, दिल्ली–हिसार, 27 सितंबर को वाया रेवाड़ी, भिवानी, हिसार होकर चलेगी। भिवानी पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 19272, हरिद्वार–भावनगर टर्मिनस, 27 सितंबर को वाया धुरी, बठिंडा, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता रोड होकर चलेगी। बठिंडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़, बीकानेर, नागौर पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 12323, हावड़ा–बाड़मेर, 26 सितंबर को वाया रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, डेगाना होकर चलेगी। नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 07717, तिरुपति–हिसार, 24 सितंबर को वाया रींगस, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार होकर चलेगी। नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी पर ठहराव रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 04717, हिसार–तिरुपति, 27 सितंबर को वाया हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, रींगस होकर चलेगी। भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना पर ठहराव रहेगा।

रीशेड्यूल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 19808, सिरसा–कोटा, 27 सितंबर को सिरसा से 1 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • ट्रेन संख्या 14892, हिसार–जोधपुर, 27 सितंबर को हिसार से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट