दूनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी चार ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त की है।इसके अलावा एक अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पकड़ा है।
टोंक जिले की दूनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बुधवार देर रात चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया। इस दौरान एक बिना डॉक्यूमेंट वाली ट्रॉली भी पकड़ी गई। कई माफिया कार्रवाई की भनक मिलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अन्य रास्तों से भगा
.
थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई नाकाबंदी
थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। यह जिला स्तरीय विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसे एसपी राजेश कुमार मीना, एएसपी मोटाराम बेनीवाल और डीएसपी हेमराज मूंड के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
पुलिस देखकर भागे चालक
नाकाबंदी के दौरान बनास नदी से बजरी लेकर जा रही ट्रॉलियों को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक मौके से भाग निकले।
गाड़ी छोड़ भागे
पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई माफिया कार्रवाई की भनक मिलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अन्य रास्तों से भगाकर ले गए।



