- Hindi News
- National
- Imd Rainfall Flood Live Update Maharashtra Gujarat Flood Mp Rajasthan Rain Rainfall
नई दिल्ली/रायपुर/लखनऊ23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि देश में कई हिस्सों में दिसंबर तक बारिश जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बारिश और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। गरियाबंद जिले में 2 महिलाओं और रायगढ़ जिले में 2 युवकों की जान चली गई। राज्य के 28 जिलों में अगले 3 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को जालौन में बारिश और बिजली गिरने से 100 साल पुराना शिव मंदिर ढह गया। यहीं पर बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई।
बिहार में बुधवार को 18 जिलों में तेज बारिश हुई। बक्सर में आकाशीय बिजली से एक की मौत हुई है। लगातार बारिश से सुपौल और खगड़िया में सड़कों पर पानी भर गया है। नालंदा में पंडालों में व्यवस्था बिगड़ी है। IMD ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन हल्की बारिश होने का अनुमान है। पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपा था।
राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई। नागौर में बारिश के पानी में फैले करंट से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धौलपुर में बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए। कोटा में तेज बारिश में भी दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरप्रूफ रावण (221 फीट) का पुतला खड़ा रहा।
देश में इस मानसून सीजन 8% ज्यादा बारिश
भारत में चार महीने का मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) मंगलवार को समाप्त हो गया। इस सीजन 937.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य बारिश 870 मिमी से 8% ज्यादा रही। मौसम से जुड़ी घटनाओं में 1520 लोगों की मौत हुई।
देशभर में बारिश का डेटा मैप में देखें…

राज्यों में मौसम का हाल…

प्रमुख शहरों में बारिश का डेटा…
