इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 10 लोग घायल:  2-3 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी; मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंची – Indore News

इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 10 लोग घायल: 2-3 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी; मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंची – Indore News


इंदौर में 3 मंजिला इमारत गिर गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

इंदौर में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक 3 साल की बच्ची भी शामिल हैं। इन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं। इनके किसी के पास मोबाइल है। उससे फोन पर बात कर हाल भी जाना गया है। एमवाय अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है।

फिलहाल दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा ‌विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है। इससे यहां अंधेरा हो गया है। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को काटा है ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके।

3 मंजिला बिल्डिंग में 4 परिवार रहते हैं बताया जा रहा है कि जो 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी है, उसमें 4 परिवार के कुल 15 लोग रहते हैं। ये मकान किसी सम्मू बाबा का है, जो करीब 10-15 साल पुराना है। ये भी बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

मौके की तस्वीरें देखिए –

इंदौर के रानीपुरा में 3 मंजिला इमारत गिर गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

खबर में मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट