उदयपुर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-48 पर रात के समय कार ड्राइवरों और राहगीरों के साथ लूटपात करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रात के समय बदमाश नशा करके रोड पर
.
नेशनल हाईवे पर रात के समय रोड किनारे खड़ी कार, ट्रक और बाइक व पैदल मिलते व्यक्ति को डरा-धमकाते। तलवार और चाकू की नोक पर उनसे मारपीट करते हुए लूटपाते करते थे। लूटे हुए पैसों से शराब पार्टी व मौज-शौक करना तथा हाईवे पर पावर बाइक रेसिंग करते थे। मामले में आरोपी विशाल पिता बाबूलाल मीणा निवासी बिलख गडावत, सोहनलाल पिता बाबूलाल मीणा निवासी बिलख गडावत और निखिल नाथ पिता रमेशनाथ निवासी थाना को गिरफ्तार किया है।
चाकू से हमला कर लूटे थे मोबाइल, नकदी-सोने की चेन थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दर्शन वेद पिता भोलाराम वेद ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 2 नवंबर 2025 को लगभ रात 11:50 बजे वह बस से उदयपुर से परसाद आ रहा था। नींद लगने से वह परसाद नहीं उतर सका। अंबाघाटी मोड उतर गया। जहां से पैदल पीपली ब्रिज की ओर जा रहा था।
उस समय उसे अंबाघाटी लेने के लिए उसे जीजाजी गौरव वेद आने वाले थे। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन युवक आए। उन्होंने रोका और धारदार चाकू से हमला कर दिया। फिर गले से सोने की चेन छीन ली। गर्दन पर वार करने से वह जमीन पर गिर गया। इतना ही नहीं, बदमाश दो मोबाइल और 18000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे।



