पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सड़क हादसे में घायल हुए मरीजों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।
पाली में बुधवार सुबह दो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटी सहित दूसरी बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
.
जानकारी के अनुसार रोहट क्षेत्र के राणा गांव निवासी 21 साल का नवीन पुत्र नारायण पटेल अपनी 50 वर्षीय मां सायरी देवी के साथ बुधवार सुबह बाइक से पाली से राणा गांव जा रहा था। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के रूपावास गांव रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक से नारू की ढाणी (रूपावास) निवासी 22 साल का कैलाश पुत्र गोपाराम की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक से उछलकर नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और हादसे की जानकारी ली। हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के घायलों के परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें संभाला।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल युवक का उपचार करते हुए।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती सड़क हादसे में घायल युवक।



