यूपी-बिहार और झारखंड की 15 ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी:  22 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ने से त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, बुकिंग कल से – Gujarat News

यूपी-बिहार और झारखंड की 15 ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी: 22 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ने से त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, बुकिंग कल से – Gujarat News


उधना से जयनगर, धनबाद, पटना, प्रयागराज और दानापुर सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़े।

त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिए हैं। इसके चलते करीब यात्रियों को 22 हजार अतिरिक्त सीटों का लाभ मिलेगा। स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ने से सूरत समेत गुजरात

.

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि दिवाली-छठ के समय रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही थी। इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है। इन 15 जोड़ी ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनों का संचालन मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, उधना, वलसाड और वडोदरा से यूपी-बिहार और झारखंड के शहरों के लिए किया जाएगा।

दिवाली-छठ के समय वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ते देख स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है।

इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे दिसंबर तक बढ़ाए गए

  • 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम
  • 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज
  • 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी एक्सप्रेस
  • 02200 बांद्रा टर्मिनस-झांसी
  • 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज
  • 04156 उधना-सूबेदारगंज
  • 09025 वलसाड-दानापुर
  • 09007 वलसाड-खातीपुरा
  • 09059 उधना-खुर्दा रोड
  • 09117 उधना-सूबेदारगंज
  • 09039 उधना-धनबाद
  • 09031 उधना-जयनगर
  • 09045 उधना-पटना
  • 09195 वडोदरा-मऊ
  • 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना
करीब 22 हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होने से वेटिंग लिस्ट कम होगी।

करीब 22 हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होने से वेटिंग लिस्ट कम होगी।

इसलिए स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए नवरात्रि, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर सूरत, नवसारी, वापी, वलसाड, अंकलेश्वर, भरूच जैसे क्षेत्रों से 5-6 लाख प्रवासी अपने गांव जाते हैं। इनमें से खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के यात्री होते हैं। ऐसे में रेगुलर ट्रेनें दो महीने पहले ही एडवांस बुकिंग में फुल हो जाती हैं। उसके बाद यात्रियों के पास स्पेशल ट्रेनों का ही विकल्प रहता है। 15 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों के लिए राहत की बात है। करीब 22 हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होने से वेटिंग लिस्ट कम होगी।

रेलवे की समय रहते टिकट बुक करने की अपील उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 28 अगस्त से पीआरएस काउंटर व आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि त्योहारों के समय भीड़ और परेशानी से बचने के लिए समय रहते टिकट बुक कर लें।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट