असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम के 14 सब्जेक्ट की ANSWER KEY जारी:  कैंडिडेट्स ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 12 सितंबर लास्ट डेट – Ajmer News

असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम के 14 सब्जेक्ट की ANSWER KEY जारी: कैंडिडेट्स ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 12 सितंबर लास्ट डेट – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के 14 सब्जेक्ट की मॉडल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया-इन सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन 3 से 4 जुलाई 2025 तक किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 10 से 12 सितंबर 2025 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध

आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही सब्मिट करनी होगी। परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही सब्मिट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए निर्धारित किए गए

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते है। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर सकता है।

आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 10 से 12 सितंबर 2025 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है। इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

………

पढें ये खबर भी…

CBSE प्राइवेट स्टूडेंटस भर सकेंगे एग्जाम आवेदन फार्म:प्रोसेस शुरू, बिना लेट फीस 30 सितम्बर लास्ट डेट, लेटफीस से 11 अक्टूबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट स्टूडेन्ट्स के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इस दौरान चार श्रेणी के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर पढें



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट