गुजरात में पाटण जिले के मंगलवार को संतालपुर में नदी में नहा रहे 12 युवकों नदी के तेज बहाव में बह गए। ये युवक संतालपुर के नलिया गाव के पास से गुजरने वाली खारी नदी में नहा रहे थे। इनमें से 6 युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
.
जबकि लापता 6 में से दो के शव निकाले गए हैं।लापता चारों युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
युवकों की तलाश करती हुई एसडीआरएफ की टीम।

युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।