12 सवाल–जवाब में जानिए पूरा चुनाव, VIDEO:  2 फेज में वोटिंग, 14 नवंबर को रिजल्ट; अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए जा सकते हैं?

12 सवाल–जवाब में जानिए पूरा चुनाव, VIDEO: 2 फेज में वोटिंग, 14 नवंबर को रिजल्ट; अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए जा सकते हैं?


पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। वोटिंग दो दिन 6 और 11 नवंबर को होगी। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

इस बार चुनाव में 17 से ज्यादा नए नियम और सुधार लागू किए गए हैं। इनमें EVM पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो, एक बूथ पर ज्यादा-से-ज्यादा 1,200 वोटर, सभी बूथों की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग और 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से वोट देने जैसी खास सुविधाएं शामिल हैं।

चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी बातें 12 सवाल-जवाब में समझिए…..

1. सवाल: बिहार में वोटिंग किस दिन होगी?

जवाब: पूरे बिहार में वोटिंग में 2 फेज में होगी-

  • पहला फेज: 6 नवंबर
  • दूसरा फेज: 11 नवंबर

2. सवाल: दोनों फेज में किन-किन सीटों पर वोटिंग होगी?

जवाब: पहले फेज यानी 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी, वहीं दूसरे फेज यानी 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

3. सवाल: वोटों की गिनती और नतीजे कब आएंगे?

जवाब: दोनों चरणों के वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर को होगी। इसी दिन सुबह से शुरुआती रुझान और नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो रात 8-9 बजे तक सभी सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे।

4. सवाल: दोनों फेज में नामांकन कब से कब तक होंगे?

जवाब: पहला फेज: पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।दूसरा फेज: पर्चा भरने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है।

5. सवाल: क्या अभी भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए जा सकते हैं?

जवाब: हां, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक वोटर लिस्ट में नाम शामिल किए जा सकते हैं। पहले फेज में शामिल 18 जिलों में नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है, यानी इन जिलों की वोटर लिस्ट में 7 अक्टूबर तक नाम शामिल किए जा सकते हैं। वहीं दूसरे फेज में शामिल 20 जिलों की वोटर लिस्ट में 10 अक्टूबर तक नाम जुड़वाया जा सकता है। इसके 3 रास्ते हैं

  • इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के जरिए
  • मुख्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceoelection.bihar.gov.in के जरिए
  • NVSP पोर्टल voters.eci.gov.in पर आवेदन करके

6. सवाल: आचार संहिता कब से कब तक लागू रहेगी?

जवाब: चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। यानी आज 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई और तकरीबन 15 नवंबर तक लागू रहेगी।

7. सवाल: आचार संहिता लगने से हम पर क्या फर्क पड़ेगा?

जवाब:

  • 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश लेकर बाहर नहीं जा सकते।
  • पहले से तय एग्जाम्स नहीं रुकेंगे। यानी तय तारीख पर परीक्षाएं होंगी।
  • नया राशन कार्ड और पेंशन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे।
  • नए विकास कार्यों का टेंडर जारी नहीं होगा।
  • महिलाओं को 10 हजार रुपए की किस्त मिलती रहेगी।
  • मुफ्त बिजली सप्लाई होती रहेगी।
  • सरकारी कर्मचारियों की रूटीन ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होंगी।

8. सवाल: इस बार चुनाव में क्या-क्या नया होने जा रहा है?

जवाब:

  • EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर होगी, जिससे उन्हें पहचानना आसान होगा।
  • एक पोलिंग बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे, ताकि भीड़ कम हो।
  • सभी बूथों की 100% लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग होगी, ताकि गड़बड़ी न हो सके।
  • 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40% दिव्यांगता वाले वोटर घर से वोट दे सकेंगे।
  • 1,044 पोलिंग बूथ पूरी तरह महिला कर्मचारी संभालेंगी।

9. सवाल: वोटर पर्ची कब और कैसे मिलेगी?

जवाब: वोटिंग से कम से कम 5 दिन पहले तक BLO घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांटेंगे। इस वोटर पर्ची में पोलिंग बूथ का नाम, वोटिंग की तारीख और समय के साथ वोटर की जानकारी होगी।

10. सवाल: पोलिंग बूथ पर क्या सुविधाएं मिलेंगी?

जवाब: हर बूथ पर पीने का पानी, टॉयलेट और रैंप जैसी सुविधाएं होंगी। पहली बार वोटरों के लिए मोबाइल फोन जमा करने के लिए काउंटर भी होगा।

11. सवाल: वोट काउंटिंग के दिन क्या सावधानियां बरती जाएंगी?

जवाब: अगर वोटों की गिनती के दौरान कोई शिकायत आती है, तो VVPAT की पर्चियों से वोटों का मिलान किया जाएगा। पहली बार बैलेट पेपर से डाले पोस्टल वोटों की गिनती आखिरी राउंड से पहले होगी, ताकि गड़बड़ी के आरोप न लगें।

12. सवाल: मदद या शिकायत के लिए कहां संपर्क करें?

जवाब: रिजल्ट को छोड़कर मतदान की तारीख, मतदान केंद्र, सुविधाएं आदि की जानकारी और चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1950 पर की जा सकती है। इसके अलावा, अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से भी संपर्क कर सकते हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट