स्वायत्त शासन मंत्री जब्बर सिंह खर्रा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने नगर निगम टाउन हॉल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
.
स्वायत्त शासन मंत्री जब्बर सिंह खर्रा ने नगर निगम भीलवाड़ा के शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया इसके बाद उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित समारोह में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया ।
जिसमें मुख्य रूप से सांगानेर में तालाब का सौंदर्य करण कार्य (326 लाख) , गांधी सागर तालाब के समानांतर नाले का निर्माण (215 लाख रुपए) एवं शहर में दो पिंक टॉयलेट के शिलान्यास शामिल है |
इस दौरान स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा ने विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 19 व्यक्तियों को पट्टे और अन्य प्रमाण पत्र वितरित किए।
समारोह में सभा को संबोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा ने अधिकाधिक आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं अंतर्गत लाभान्वित करने की मंशा को व्यक्त किया एवं अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने के उद्देश्य की बात कही |
कार्यक्रम के दौरान यू आई टी सचिव ललित गोयल,नगर निगम महापौर,नगर निगम आयुक्त हेमाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे |